मोदी सरकार कोरोना वायरस (COVID-19) से निपटने की नीतियों को लेकर चौतरफा आलोचना का सामना कर रही है. पीएम मोदी के ये Poster कई इलाकों में लगाए गए थे.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाले पोस्टरों ( PM Modi Posters) को लेकर राजधानी में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पोस्टरों में कोरोनावायरस (Corona virus) से निपटने की नीति को लेकर पीएम मोदी की आलोचना की गई है. सूत्रों ने NDTV को बताया कि पिछले कुछ दिनों में कई इलाकों में ऐसे पोस्टर देखे गए. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 13 एफआईआर दर्ज की हैं. आरोपियों पर सार्वजनिक संपत्ति को विकृत करने समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. ये गिरफ्तारियां दिल्ली पुलिस की चार अलग-अलग डिवीजन की ओर से की गई हैं. इसमें उत्तरी, पूर्व, मध्य और उत्तरपूर्व रेंज शामिल हैं. इससे संकेत मिलता है कि यह एक साझा कार्रवाई थी.

यह कदम दिल्ली पुलिस की ओर से उन पोस्टरों के सामने आने के बाद उठाया गया. इन पोस्टरों में लिखा है, “मोदीजी, आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?” शुक्रवार को ईस्ट दिल्ली के कल्याणपुरी इळाके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जहां से पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएम मोदी से जुड़े पोस्टर लगाए जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि करीब 800 पोस्टर और बैनर भी आरोपियों से बरामद किए गए हैं. देश में ऑक्सीजन, दवा और कई इलाकों में आईसीयू बेड को लेकर संकट बना हुआ है.

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *