नारायण औषधि

सनातन भारत संघ के लोगो का हुआ अनावरण, धर्म रक्षकों का अभिनंदन

श्री आनंद धाम पीठाधीश्वर श्री रितेश्वर जी महाराज के पावन सान्निध्य में हुए समारोह में हुआ धर्म रक्षकों का अभिनंदन, जयपुर शहर सांसद श्री रामचरण बोहरा, राज्यसभा सांसद श्री घनश्याम तिवाड़ी एवं हवामहल विधायक श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज प्रमुख रूप से रहे मौजूद

जयपुर। भारत में सनातन संस्कृति की जड़ें मजबूत करने के उद्देश्य से स्थापित सनातन भारत संघ के लोगो का अनावरण रविवार को होटल रॉयल आर्किड में आयोजित भव्य समारोह में किया गया। श्री आनंद धाम के संस्थापक पीठाधीश्वर एवं अंतरराष्ट्रीय आध्यात्म गुरु श्री रितेश्वर जी महाराज के परम सान्निध्य में संपन्न हुए इस समारोह में जयपुर शहर सांसद श्री रामचरण बोहरा, राज्यसभा सांसद श्री घनश्याम तिवाड़ी एवं हवामहल विधायक श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संयोजक श्री रोहित तिवारी ने बताया कि सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के बाद सतगुरू श्री रितेश्वर जी महाराज का भव्य अभिनंदन हुआ। श्री बी.एल. विश्नोई और श्री रोहित तिवारी के स्वागत अभिवादन के उपरान्त उपस्थित गणमान्यजनों ने सनातन भारत संघ के लोगो का अनावरण किया। सनातन भारत संघ के प्रमुख उद्देश्यों में सनातन शिक्षा बोर्ड का गठन करवाना तथा लार्ड मैकाले द्वारा साजिश के तहत थोपी गई शिक्षा पद्धति को खत्म करके सनातन शिक्षा पद्धति को लागू करवाना, सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना तथा सनातन संस्कृति को मजबूत करना, सनातन संस्कृति पर प्रहार करने वालों को रोकना, जातिवाद और धार्मिक आडंबर को रोक कर देश को एकता के सूत्र में बांधना, धारा 30-ए हटवाकर देश भर के प्रत्येक स्कूलों में गुरुकुल शिक्षा पद्धति लागू करवाना, फिल्मों और सोशल मीडिया पर तेजी से फैलाई जा रही अश्लीलता को रोक कर भारत की बेटियों को बचाना, देश के नौजवान युवक-युवतियों को प्रशिक्षित करके उद्यमी बनाना, प्रतिकूल परिस्थिति में भी बेहतरीन कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करके उन्हें प्रोत्साहित करना, देश के प्राचीन तीर्थ स्थलों एवं मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाना, संपूर्ण भारत में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को लागू करवा कर प्राचीन योगा अभ्यास द्वारा आमजन तक स्वास्थ्य लाभ पहुँचाना और देशभर में 1 हजार गुरुकुल केंद्रों की स्थापना आदि प्रमुख हैं।

समारोह में सनातन संस्कृति के अग्रिम ध्वजवाहक श्री बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज, ज्योतिषविद् श्री मुकेश भारद्वाज, श्री वीपीवी युग्त मूर्ति, श्री शिवराज माधवन, श्री अमरेंद्र सिंह (काका), श्री करुणेश मानक शुक्ला सहित 18 विभूतियों को सनातन भारत रत्न सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही महिला मोर्चा हरियाणा की प्रदेश महामंत्री गायत्री देवी, एक अनोखी पहल की डायरेक्टर सुमन सिंह, बेला कंपनी की फाउंडर सरोज कुल्हारी, वीरांगना वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान की सीमा राठौड़, श्री राजपूत करणी सेना की अध्यक्ष शीला शेखावत, साध्वी वैष्णी, महारानी कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल अल्पा बत्रा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी एवं राजस्थान पुलिस की महिला कांस्टेबल मेनका कुमारी को नारी शक्ति सम्मान दिया गया। इसके अलावा शिव हनुमान मंदिर, झोटवाड़ा के महंत श्री 108 विष्णुदास जी महाराज, भामाशाह श्री ताराचंद कोठारी, श्री मानसिंह बड़ागांव, परसाराम चौधरी, श्री नंदकिशोर कुमावत, श्री सुरेश कुमार कुमावत, श्री संदीप सोगानी, श्री नवीन भंडारी और गौ सेवक श्री अतुल गुप्ता का गौरव पुरस्कार से अभिनंदन किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back To Top
Exit mobile version