केंद्र सरकार ने DA बढ़ाकर 28 फीसदी किया, इसके लिए 34000 करोड़ का अतिरिक्त बजट

Table of Content

DA Increased : केंद्र सरकार के इस फैसले से इससे देश भर में करीब 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65.26 लाख पेंशनरों (Central employees and pensioners) को लाभ पहुंचेगा.

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) की बुधवार को अहम बैठक हुई. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. अनुराग ठाकुर ने महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी पर लगी रोक हटाए जाने के कैबिनेट के फैसले की पुष्टि भी की. केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है. एक जुलाई से यह महंगाई भत्ता दिया जाएगा. इससे देश भर में करीब 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65.26 लाख पेंशनरों (Central employees and pensioners) को लाभ पहुंचेगा.

केंद्र सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की अप्रत्याशित स्थिति में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते (DA) की तीन अतिरिक्त किस्तों को रोक लिया गया था, जो 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को दी जानी थीं. अब सरकार ने 1 जुलाई 2021 से प्रभावी रूप से डीए बढ़ाने का फैसला किया है. इसमें मूल वेतन या पेंशन (Basic Pay/Pension) के हिसाब से 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक केंद्रीय कर्मियों को महंगाई भत्ता या पेंशनरों को महंगाई राहत 17 फीसदी पर ही मिलेगी. इसका मतलब है कि कोई एरियर नहीं मिलेगा.

इसमें कोरोना के कारण कराह रहे टेक्सटाइल सेक्टर में वस्त्रों और पोशाकों की निर्यात के लिए राज्यों की लेवी और टैक्स में छूट को जारी रखने का फैसला किया गया है. इसे 31 अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया गया है, ताकि एक स्थिर व्यवस्था में निर्यातकों को काम करने में आसान हो. इससे वैश्विक बाजार में भारतीय टेक्सटाइल ज्यादा प्रतिस्पर्धी होंगे. साथ ही स्टार्टअप और उद्यमियों को निर्यात के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.

Tags :

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Popular News

Recent News

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit.

© 2025 newsus. All Rights Reserved by BlazeThemes.