कैमरे में कैद : तृणमूल पार्षद ने महिला को लगा दी वैक्सीन की डोज, बीजेपी ने साधा निशाना

1 min read

बंगाल वैक्सीन विवाद: आलोचना से घिरीं तृणमूल की पार्षद तबस्सुम आरा ने कहा- “मैं केवल सिरिंज पकड़ रही थी, मैंने डोज नहीं दिया.”

कोलकाता/नई दिल्ली: ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार के लिए ताजा मुसीबत बीजेपी (BJP) ने खड़ी कर दी है. बीजेपी एक वीडियो सामने लाई है, जो कि राज्य की राजधानी कोलकाता से लगभग 210 किलोमीटर दूर आसनसोल का है. इस वीडियो में एक वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination Camp) में तृणमूल (Trinamool) की पार्षद तबस्सुम आरा (Tabassum Ara) दिखाई दे रही हैं. उन पर बिना किसी पूर्व अनुभव के वैक्सीन की डोज देने का आरोप लगाया गया है.
बीजेपी के नेता बाबुल सुप्रियो और अग्निमित्र पॉल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में तृणमूल पार्षद तबस्सुम आरा वैक्सीन शिविर में दिखाई दे रही हैं. यह शिविर कुल्टी में नागरिक निकाय द्वारा आयोजित किया गया था. वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि कुर्सी पर बैठी एक महिला नर्स द्वारा उसे टीका लगाए जाने का इंतजार कर रही है. वीडियो में पार्षद उसको इंजेक्शन से डोज देती हुई दिखाई देती हैं.

इस मामले में आलोचनाओं से घिरीं तबस्सुम आरा ने दावा किया है कि उन्होंने स्कूल में एक नर्सिंग कोर्स किया है. उन्होंने इस बात से इनकार भी किया है कि उन्होंने वैक्सीन की डोज लगाई थी.

वे एक वीडियो में कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि “मैंने कोई टीका नहीं दिया. मैं केवल अपने हाथ में सिरिंज पकड़े हुए थी. बहुत सारे लोग हैं जो वैक्सीन लगवाने में हिचकिचाते हैं.”

उन्होंने कहा कि “यह दावा किया जा रहा है कि मैंने खुराक दी है, मैं सिर्फ सिरिंज पकड़कर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही थी.”

अपने ट्वीट में बाबुल सुप्रियो ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग किया है. उन्होंने पूछा है कि “ऐसा लगता है कि टीएमसी सरकार का अपने प्रशासकों पर कोई नियंत्रण नहीं है. एएमसी के प्रशासनिक निकाय की सदस्य, टीएमसी की तबस्सुम आरा ने खुद लोगों को टीका लगाया है और सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में डाली है. क्या उनका राजनीतिक रंग उन्हें कड़ी सजा से बचाएगा?”

More From Author

+ There are no comments

Add yours