महाराष्ट्र : लॉकडाउन की वजह से नहीं मिल पाई शराब तो पी लिया हैंड सैनिटाइजर, 7 मजदूरों की मौत

1 min read

पुलिस के मुताबिक, वे सभी लोग शराब खरीदना चाहते थे, लेकिन दुकानें बंद होने की वजह से उन्हें शराब नहीं मिली.

मुंबई: महाराष्ट्र के यवतमाल में एल्कोहल वाला हैंड सैनिटाइजर पीने की वजह से सात लोगों की मौत हो गई. मुंबई से 700 किलोमीटर दूर यवतमाल में वीकेंड लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद थी, जिसकी वजह से उन्हें शराब नहीं मिली. घटना यवतमाल जिले के वानी गांव की है. जिनकी मौत हुई है वे सभी मजदूर थे. पुलिस के मुताबिक, वे सभी लोग शराब खरीदना चाहते थे, लेकिन दुकानें बंद होने की वजह से उन्हें शराब नहीं मिली. पुलिस ने साथ ही बताया कि उनकी तबीयत खराब होने के बाद एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यवतमाल जिला मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

कोविड-19 से बचाव के लिए सुझाए गए हैंड सैनिटाइजर में 70 फीसदी तक एल्कोहल होती है. इसका इस्तेमाल शरीर के बाहरी हिस्से के लिए ही करना होता है. बता दें, पूरे देश में महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. यहां पर कई सप्ताह से हर दिन करीब 60 हजार नए मामले आ रहे हैं. देश में एक दिन में 2,624 संक्रमितों की मौत हुई है जिनमें से 773 महाराष्ट्र से थे. इसके बाद दिल्ली में 348, छत्तीसगढ़ में 219 , उत्तर प्रदेश में 196, गुजरात में 142, कर्नाटक में 190, तमिलनाडु में 78 की और पंजाब में 75 लोगों की मौत हुई. देश में अब तक 1,89,544 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई जिनमें से सबसे ज्यादा 63,252 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. 14,075 लोगों की मौत कर्नाटक में हुयी जबकि तमिलनाडु में 13,395, दिल्ली में 13,541, पश्चिम बंगाल में 10,825, उत्तर प्रदेश में 10,737, पंजाब में 8,264 और आंध्र प्रदेश में 7,579 लोगों की मौत हुई है.

More From Author

+ There are no comments

Add yours