अगर होगी ये स्किल तो इन 13 क्षेत्रों में बना सकेंगे करियर, कमाई भी लाखों में

Table of Content

मौजूदा समय में निजी क्षेत्रों में नौकरियों की भरमार है। बशर्ते उम्मीदवार के पास ऐसी स्किल होनी चाहिए जिसका कंपनी में इस्तेमाल किया जा सके। इन्हीं एक स्किल में आजकल डिजिटल मार्केटिंग तेजी से उभर रही है। जिसे सीखकर लाखों युवा नौकरी पा चुके हैं।

आज के समय में देश की हर इंडस्ट्री में हर प्रकार के व्यक्ति के लिए कुछ न कुछ जरूर है। अगर आप सोशल मीडिया चलाना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप सोशल मीडिया प्रोफेशनल बन सकते हैं। वहीं अगर आप छात्र हैं और कोडिंग में आपकी रुचि है तो आप वेब डेवलपर बन सकते हैं। जिन्हें लिखने का शौक है वह कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में जा सकते हैं। अगर आप अपने करियर क्षेत्र को लेकर चिंतित हैं समझ ही नहीं आ रहा कि किस फील्ड में करियर बनाएं। तो आपके लिए डिजिटल मार्केटिंग सबसे अच्छा विकल्प है। डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में लगातार कुछ नया और टेक्निकल सीखने का मौका मिलता है। यही वजह है ये इंडस्ट्री इस समय नौकरियां देने में बूम पर चल रही है। यहां युवाओं की भारी डिमांड है। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए Safalta.com ने बेहद कम फीस में Digital Marketing Course : Join Now लांच किया है, जिसे करने के बाद आप घर बैठे बिजनेस या जॉब में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

जिन 13 क्षेत्रों में बना सकेंगे करियर

करियर – पैकेज
1-डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर -7.2 लाख
2-सर्च इंजन ऑप्टिमाइजर -4 लाख
3-सोशल मीडिया मार्केटर -4.82 लाख
4-कंटेंट मार्केटर -5.46 लाख
5-ईमेल मार्केटर -4.3 लाख
6-एसईएम स्पेशलिस्ट -7.3 लाख
7-एआर वीआर डेवलपर -2.8 लाख
8-एसईओ स्पेशलिस्ट व्वाइस असिस्टेंट्स -4 लाख
9-वीडियो प्रोड्यूसर्स -6 लाख
10-ऑटोमेशन एक्सपर्ट्स -4.8 लाख
11-पैड मीडिया स्पेशलिस्ट -4.5 लाख
12-डाटा एनालिस्ट -6.9 लाख
13-वेब डेवलपर -3 लाख

कोर्स की खूबियां
35 घंटे की क्लासेज
5 घंटे की मास्टरक्लास
कोर्स के बाद इंटर्नशिप का मौका
जॉब इंटरव्यू की नि:शुल्क तैयारी
ग्रॉफिक डिजाइन की जानकारी
यूट्यूब मार्केटिंग
रेज्यूमे तैयार करना
सफलता के साथ बनाएं अपना करियर :

अगर आप भी 12वीं या ग्रैजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करियर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेस की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेस हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद केमुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।

Tags :

Popular News

Recent News

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit.

© 2025 newsus. All Rights Reserved by BlazeThemes.