राष्ट्रीय गौरव पावन सन्त सम्मान से सम्मानित हुए श्री दत्त पद्मनाभ पीठ के पीठाधीश्वर सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य स्वामीजी

1 min read

जयपुर, राजस्थान: श्री पंचखण्ड पीठ के पूर्व आचार्य ब्रह्मलीन स्वामी धर्मेंद्र जी महाराज की स्मृति समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित अखिल भारतीय संत सम्मेलन में, श्री दत्त पद्मनाभ पीठ के पीठाधीश्वर सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य स्वामीजी को “राष्ट्रीय गौरव पावन सन्त सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूज्य गोविन्ददेवगिरिजी महाराजश्रीं और विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अलोक कुमार जी की विशेष उपस्थिति में सम्मानित किया गया।

img 20240218 wa00274060391275698554416

सम्मान समारोह में मंच पर विभिन्न संत और धार्मिक गुरुजनों के साथ-साथ श्री पंचखण्ड पीठाधीश्वर स्वामी सोमेन्द्र जी महाराज, पूज्य कमलनयनदासजी महाराज, पूज्य रामरिछपालदासजी महाराज, पूज्य राघवाचार्यजी महाराज, पूज्य राजराजेश्वर गुरुजी (लंडन), पूज्य स्वात्मानंदजी महाराज (अमेरिका), स्वामी उमेश योगीजी (स्पेन) और स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वतीजी (वॉशिंगटन), एड. ब्राह्मीदेवीजी आदि महान व्यक्तित्व उपस्थित थे।

img 20240218 wa00224193345107680640890

सम्मानित करते हुए पूज्य गोविन्ददेवगिरिजी महाराजश्रीं ने कहा: “सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य स्वामीजी एक महान संत और समाज सुधारक हैं। उन्होंने अपने जीवन को लोगों की सेवा और धर्म के प्रचार में समर्पित कर दिया है। वे भारतीय संस्कृति और मूल्यों के प्रबल समर्थक हैं और उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।”

विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अलोक कुमार जी ने कहा: “सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य स्वामीजी एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं। वे युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक हैं और उन्होंने राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।”

सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य स्वामीजी ने सम्मान स्वीकार करते हुए कहा: “यह सम्मान मेरे लिए बहुत गौरव की बात है। मैं इस सम्मान को उन सभी संतों और महापुरुषों को समर्पित करता हूं जिन्होंने मेरे जीवन को प्रेरित किया है। मैं अपने जीवनकाल में लोगों की सेवा और धर्म के प्रचार के लिए अपना कार्य जारी रखूंगा।”

यह सम्मान समारोह पूरे देश में संतों और धार्मिक गुरुजनों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours