टैक्स बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर की बैठक में ‘लाइटअप नॉलेज’ अकेडमी मीटिंग आयोजित

टैक्स बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर की बैठक में ‘लाइटअप नॉलेज’ अकेडमी मीटिंग आयोजित

श्रीगंगानगर: टैक्स बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर ने शनिवार को ‘लाइटअप नॉलेज’ अकेडमी मीटिंग का सफल आयोजन किया। इस एक दिवसीय मीटिंग में जीएसटी और इनकम टैक्स से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

मीटिंग का शुभारंभ टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव किंशुक मित्तल ने किया। उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में दो मुख्य विषयों पर चर्चा हुई। पहले वक्ता के रूप में एडवोकेट रवि गुप्ता ने जीएसटी पर अपना उद्बोधन दिया।

img 20240220 0858568046130527944715999

गुप्ता ने जीएसटी में इनपुट क्रेडिट और जीएसटी की धारा 16 (4) पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह आज के समय का चर्चित विषय है और इस पर व्यापारियों में काफी भ्रम है। उन्होंने फेक इनवॉइस और असेसमेंट पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

दूसरे वक्ता के रूप में राजस्थान टैक्स कंसल्टेंट एससोसिएशन के पूर्व प्रधान सीए सतीश गुप्ता ने इनकम टैक्स पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने इनकम टैक्स की नई धारा 43 बी एच और फसलेस असेसमेंट पर चर्चा की।

img 20240220 0858051879004812679766849

गुप्ता ने बताया कि इनकम टैक्स की नई धारा 43 बी एच के कारण व्यापारियों में काफी हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने इस धारा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और व्यापारियों को इस धारा के तहत अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराया।

मीटिंग का मंच संचालन उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक कालड़ा ने किया। किट का वितरण कोषाध्यक्ष महेंद्र बोभरिया और एडवोकेट सुनील सिडाना ने किया।

टैक्स बार के अनेक सदस्य इस मीटिंग में पहुंचे और उन्होंने दोनों वक्ताओं द्वारा दी गई जानकारी को सराहा। अंत में अध्यक्ष सतीश नागपाल ने स्पीकर, बार मेंबर्स एवं अन्य श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *