कृष्णा कुंज विलास में पहली बार चुनाव, खूब विवादों में घिरा रहा सोसाइटी का नाम

Table of Content

जयपुर : कालवाड़ रोड स्थित कृष्णा कुंज विलास सोसाइटी में आगामी 26 मई को पहली बार कार्यकारिणी के चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव अधिकारी के रूप में श्रीकृष्ण कुमार शर्मा को नियुक्त किया गया है। लगभग सवा दो सौ परिवार इस चुनाव में भाग लेंगे।

चुनाव को लेकर कृष्णा कुंज विलास में भारी उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि, चुनाव निर्विरोध होता नहीं दिख रहा है क्योंकि सोसाइटी के लोग दो गुटों में बंटे हुए हैं और उन्होंने विभिन्न पदों पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है। गुरुवार को जगदीश चौधरी ने अध्यक्ष पद, रजनीकांत जंगिड़ ने उपाध्यक्ष पद, राजीव कुमार ने सचिव पद, और बियानी जी ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा।

शुक्रवार को नामांकन भरने के दौरान विशेष उत्साह देखा गया। सोसाइटी के पुरुष और महिलाएं भारी संख्या में मंदिर प्रांगण से भगवान का आशीर्वाद लेकर क्लब हाउस तक पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान के जयकारे लगाए। वहां चुनाव अधिकारी श्री कृष्ण लाल शर्मा जी को अध्यक्ष पद के लिए रिटायर्ड पुलिस महानिरीक्षक महावीर सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक गोयल, सचिव पद के लिए शुभम माथुर, कोषाध्यक्ष के लिए योगेश घीया तथा सदस्य पदों के लिए श्रीमती सुमन चोटिया, वरुण बंब, और संदीप अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया और जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए।

नामांकन के समय श्री सतवीर सिंह शेखावत, अखिलेश माथुर, हिम्मत सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह शेखावत, प्रकाश मिश्रा, सुशील शर्मा, अशोक वैष्णव, धीरज जैमन, श्रीनारायण सिंह, भरत गुर्जर, अजमेरा, विशाल अग्रवाल, अशोक चोटिया, झा साहब, रिटायर्ड कर्नल रमेश बियाला, हरि सोनी, राकेश मल्होत्रा, नरेंद्र सिंह तंवर, महेश सिंह चौहान, पंडित श्रीकांत भारद्वाज, योगवीर सिंह, और त्रिलोक सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं, महिलाओं में श्रीमती सुमन चोटिया, श्रीमती कृष्णा शर्मा, श्रीमती गुंजन शर्मा एडवोकेट, सुश्री कोमल माथुर, श्रीमती काजल जैमन, श्रीमती शीतल अग्रवाल, श्रीमती रेखा रौतेला, नित्यानंद यादव, और श्रीमती मंजू कंवर तंवर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस प्रकार, कृष्णा कुंज सोसाइटी में पहली बार होने वाले इन चुनावों के प्रति सभी निवासियों में खासा उत्साह और जोश देखा जा रहा है। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं और पूरे उत्साह के साथ चुनावी प्रक्रिया में भाग ले रहे ह

Tags :

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Popular News

Recent News

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit.

© 2025 newsus. All Rights Reserved by BlazeThemes.