Jaipur News: आदर्श विद्या मंदिर में 76वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की अनोखी झलक, बच्चों ने मन मोहा!

Table of Content

जयपुर, 26 जनवरी 2025 – आदर्श विद्या मंदिर, नांगल जैसा बोहरा में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न बड़े ही धूमधाम और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने ऐसी शानदार प्रस्तुतियां दीं कि हर कोई वाह-वाह कर उठा।

सुबह-सुबह स्कूल के प्रांगण में तिरंगा फहराया गया। मुख्य अतिथि श्री मोहनलाल अग्रवाल जी (उद्योगपति और समाजसेवी) ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद दीप प्रज्वलन हुआ और फिर बच्चों ने रंग-बिरंगे कार्यक्रमों से समां बांध दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत वंदना से हुई। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक के जरिए सभी का दिल जीत लिया। बच्चों की मेहनत और जोश देखकर मुख्य अतिथि ने कहा, “ऐसी शिक्षा जो बच्चों में संस्कार, देशभक्ति और आत्मनिर्भरता का भाव पैदा करे, वही सच्ची शिक्षा है। आदर्श विद्या मंदिर इस काम में सराहनीय भूमिका निभा रहा है।”

मुख्य वक्ता श्री अशोक दीक्षित जी (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाग कार्यवाह) ने कहा, “हमारे अधिकार जितने जरूरी हैं, उतना ही जरूरी है अपने कर्तव्यों का पालन करना। बच्चों को अपने देश और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने का भाव सिखाना चाहिए।”

विशिष्ट अतिथि श्री महेश शर्मा जी ने संस्कारों से युक्त शिक्षा और देशहित में काम करने की जरूरत पर जोर दिया।

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. महावीर सिंह बलवदा जी ने विद्या भारती की शिक्षा प्रणाली की तारीफ करते हुए कहा कि, “यहां बच्चों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाया जाता है, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है।”

कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर तारीफ की। तिरंगे के जयघोष और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बच्चों की देशभक्ति और जोश देखकर हर किसी का दिल गर्व से भर गया।

Tags :

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Popular News

Recent News

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit.

© 2025 newsus. All Rights Reserved by BlazeThemes.